scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?

US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?
  • 1/9
राजस्थान में कुछ दिन बाद विधानसभा चुनाव होने है. इस चुनाव में जिस शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट. चुनाव में कांग्रेस की विजय होने पर युवा नेता पायलट के मुख्यमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे हैं. एक युवा चेहरा और अच्छी एजुकेशन की वजह से वे प्रदेश की जनता के पसंदीदा नेता बने हुए हैं. आइए आज जानते हैं आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं पायलट...
US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?
  • 2/9
छोटी सी उम्र में सार्वजनिक जीवन में खूब नाम कमाने वाले सचिन पायलट अभी प्रदेश के दिग्गज नेताओं में से एक हैं.
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी रहे राजेश पायलट के बेटे सचिन ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और उसके बाद अमेरिका में शिक्षा ग्रहण की है.
US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?
  • 3/9
सचिन पायलट की शुरुआती शिक्षा नई दिल्ली के एयरफोर्स बाल भारती स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली से ही कॉलेज की पढ़ाई की. उन्होंने अपने बीए ऑनर्स (इंग्लिश) में स्नातक की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस महाविद्यालय से हासिल की.

Advertisement
US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?
  • 4/9
उसके बाद पायलट एमबीए की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने दुनिया की टॉप कॉलेजों में से एक पेंसिलवानिया विश्वविद्यालय के व्हॉर्टन स्कूल से पढ़ाई की. इनकी पढ़ाई के दौरान ही उनके पिता राजेश पायलट का देहांत हो गया था.

US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?
  • 5/9
सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद और अमेरिका जाने से पहले उन्होंने गुड़गांव (अब गुरुग्राम) में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में ढाई-तीन साल काम भी किया. उन्होंने कई इंटरव्यू में यह बताया है कि उन्होंने एमबीए के बाद की बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई थी, लेकिन बहुत कुछ बहुत जल्द बदल गया.
US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?
  • 6/9
बता दें कि व्हॉर्टन स्कूल दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूल में एक है. फोर्ब्स की साल 2017 के टॉप एमबीए कॉलेज की लिस्ट में पहला स्थान व्हॉर्टन स्कूल का ही था. बताया जाता है कि यहां से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को मोटी सैलरी पर नौकरी मिलती है.

US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?
  • 7/9
अगर इस कॉलेज की फीस की बात करें तो यहां एमबीए की एक साल की फीस 1 लाख 11 हजार 900 डॉलर यानी करीब 78 लाख लाख रुपये है. बता दें कि इस फीस में ट्यूशन फीस, रूम फीस, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ और पर्सनल इंश्योरेंस भी शामिल है.
US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?
  • 8/9
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'मैं पहले भी अमरीका गया था लेकिन पढ़ने के लिए वहां जाने की बात अलग थी. अमरीका में बहुत स्वतंत्रता है, लेकिन जिम्मेदारियां भी उतनी ही हैं. खाना पकाना, रहना, धोना सब कुछ खुद करना होता है. इसके अलावा मैं जो कोर्स कर रहा था वह काफी मुश्किल था. 60-70 देशों के छात्र आपके साथ पढ़ते हैं, तो उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है.'
US में यहां पढ़ते थे सचिन पायलट, जानें- कितनी है कॉलेज फीस?
  • 9/9
उन्होंने ये भी बताया था कि मेरा अपने पिता से करार था कि पढ़ाई खत्म करके मैं भारत वापस लौटूंगा. ये अलग बात है कि जब मैं पढ़ ही रहा था तो उनकी दुर्घटना में मौत हो गई. लेकिन मेरा मानना है कि अमरीका या दूसरे देशों में ऐसा खास आकर्षण नहीं है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement