scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

आर के धवन: इंदिरा-संजय के बाद सबसे प्रभावशाली माने जाते थे

आर के धवन: इंदिरा-संजय के बाद सबसे प्रभावशाली माने जाते थे
  • 1/6
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेहतर भरोसेमंद रहे आर के धवन का निधन हो गया है. उन्होंने 81 साल की उम्र में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अंतिम सांस ली. आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी खास बातें...
आर के धवन: इंदिरा-संजय के बाद सबसे प्रभावशाली माने जाते थे
  • 2/6
उन्होंने कर्नल ब्राउन कैंब्रिज स्कूल, देहरादून और बीएचयू से पढ़ाई की थी. वे कांग्रेस के महासचिव भी रहे हैं.
आर के धवन: इंदिरा-संजय के बाद सबसे प्रभावशाली माने जाते थे
  • 3/6
आर के धवन को अपनी शादी की वजह से भी जाना जाता है. दरअसल उन्होंने 74 साल की उम्र में 59 साल की अचला से 16 जुलाई 2012 को शादी की थी.
Advertisement
आर के धवन: इंदिरा-संजय के बाद सबसे प्रभावशाली माने जाते थे
  • 4/6
धवन एक ऐसे शख्स थे, जो इंदिरा गांधी की हत्या के प्रत्यक्ष गवाह थे. उन्होंने बीबीसी को भी बताया था कि 'इंदिरा गांधी का अंगरक्षक सामने आया और अपने रिवॉल्वर से फायरिंग करने लगा. इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते, वह अपना काम कर चुका था.'
आर के धवन: इंदिरा-संजय के बाद सबसे प्रभावशाली माने जाते थे
  • 5/6
उन्होंने साल 1962 से 1984 तक इंदिरा गांधी के साथ काम किया और 1975-77 में आपातकाल के दौरान भी वो इंदिरा गांधी के काफी करीब थे. वे इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे हैं.

आर के धवन: इंदिरा-संजय के बाद सबसे प्रभावशाली माने जाते थे
  • 6/6
उनके बारे में कहा जाता है कि इंदिरा युग में उनकी स्थिति एक समय देश के दूसरे या तीसरे नंबर के ताकतवर शख्सियत के रूप में होती थी.
Advertisement
Advertisement