बाल ठाकरे के भाई- बहन
भाई-बहनों में बाल ठाकरे सबसे बड़े थे. उनकी 5
बहनें और 2 भाई हैं. बाल ठाकरे शिवसेना के संस्थापक हैं. उनकी पार्टी की महाराष्ट्र में
अच्छी पकड़ है और बाहरी लोगों के विरोध के कारण उन्हें
ज्यादा पहचान मिली.
ये हैं भाई बहनों के नाम
1. संजीवनी, 2.पद्मा 3. सुधा, 4. सरला 5. श्रीकांत ठाकरे 6. रमेश ठाकरे 7. सुशीला गुप्ता.
बता दें, श्रीकांत ठाकरे के बेटे का नाम राज ठाकरे है. उनकी
शादी शर्मिला ठाकरे से हुई. उनके एक बेटा और बेटी है.
अमित ठाकर और उर्वशी ठाकरे
( श्रीकांत ठाकरे के बेटे राज ठाकरे- फोटो- फेसबुक)