ये थे जामिया की नींव डालने वाले लोग
29 अक्टूबर 1920 को फाउंडेशन समिति की बैठक हुई, इसमें डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी (दिल्ली), मुफ्ती कफायतुल्लाह (दिल्ली), मौलाना अब्दुल बारी फरांग महाली (उ.प्र.), मौलाना सुलेमान नद्वी (बिहार), मौलाना शब्बीर अहमद उस्मानी (उ.प्र), मौलाना हुसैन अहमद मदनी (उ.प्र), चौधरी खलीक़-उज-ज़मा (उ.प्र), नवाब मोहम्मद इस्माइल खान, तसददुक हुसैन ख़ान (उ.प्र), डॉ. मौहम्मद इक़बाल (पंजाब), मौलाना सनाउल्लाह खान अमृतसरी (पंजाब), डॉ सैफुद्दीन किचलू (पंजाब), मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (बंगाल और बिहार), डॉ सैयद महमूद (बंगाल और बिहार), सेठ अब्दुल्ला हारून कराची वाले (सिंध, बंबई और हैदराबाद), अब्बास तयबीजी (सिंध, बंबई और हैदराबाद), सेठ मियां मौहम्मद हाजी जाम छोटानी (सिंध, बंबई और हैदराबाद), मौलवी अब्दुल हक़ (सिंध, बंबई और हैदराबाद) शामिल थे.
फोटो: क्लास लेते तत्कालीन कुलपति प्रो मुजीब
Image Credit: aajtak.in/ special permission