सुतपा ने बताया, "मुझे उनमें कुछ नया सीखने और समझने की भूख दिखाई देती थी. चीजों को सीखने की उनकी भूख ऐसी थी मानो सब कुछ निचोड़ लूं. कम टाइम में जितना सोख सकता हूं सोख लूं. सुतपा ने बताया, मैंने ऐसा महसूस किया था कि इरफान को लगता था कि उनके पास कम समय हैं."
(इरफान खान NSD के दौरान अपने दोस्तों के साथ, बीच में जो लड़की कुर्ते में बैठी हैं वह उनकी सुतपा हैं)