जब रोये थे इरफान खान इरफान ने बताया था, 'जिस लीड रोल के लिए मुझे कास्ट किया गया था वह रोल किसी वजह से कट गया और मीरा ने मेरा दिल रखने के लिए दूसरा रोल दिया. वह रोल लेटर राइटर का था, लेकिन लीड रोल न मिलने के बाद मैं खूब रोया था. क्योंकि उस रोल के लिए दो महीने की वर्कशॉप की थी. मैं बच्चों के साथ घुल मिल गया था. शूटिंग के सपने देख लिए थे, लेकिन अचानक पता चलता है कि रोल आपके लिए नहीं है. इरफान ने बताया उस समय मन कच्चा होता था.
फोटो: (सलाम बॉम्बे में इरफान खान लेटर राइट की भूमिका निभाते हुए)