दिल्ली में तैनात IPS सेजू पी. कुरुविला और मेघना यादव के लिए ये एक अलग अनुभव होगा. ये पति-पत्नी कभी जिस ट्रेनिंग एकेडमी में साथ साथ ट्रेनिंग लेकर आए, वहां फिर से इनका तबादला टीचर के तौर पर हुआ है. दोनों ने भारतीय पुलिस सेवा का प्रशिक्षण हैदराबाद स्थित पुलिस-अकादमी में साथ-साथ लिया था. आइए जानें, क्यों दोनों को मिला है एक जगह ट्रांसफर.
Image credit: Facebook