इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा बाटला हाउस के फ्लैट में
आतंकियों को दबोचने पहुंचे थे. वह फ्लैट की ओर बढ़ें और सीढ़ियां चढ़ने लगे. दो पुलिसकर्मी नीचे खड़े रहे. फ्लैट के अंदर चार लड़के नजर आए. वह थे आतिफ अमीन, साजिद, आरिज और शहजाद पप्पू. सैफ नामक एक लड़का बाथरूम में था. दोनों ओर से धड़ाधड़ फायरिंग होने लगी.
फायरिंग में मोहन चंद शर्मा को दो
गोलियां लगीं. जिसके बाद शर्मा को होली फैमिली
हॉस्पिटल ले जाया गया जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत
घोषित कर दिया.