आर्मी ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें 32x15 इंच वाले पैरों के निशान दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है ये निशान हिम मानव की है. बता दें, एक भारतीय सेना माउटाइरिंग एक्सपेडिशन टीम ने 09 अप्रैल, 2019 को ये पैरों के निशान लिए थे, जिसके बाद 29 अप्रैल को ट्वीट कर इंडियन आर्मी ने जानकारी दी.