scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर

कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 1/10
अमित नैनावत ने  SSC CGL (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) पास कर वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था. एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अमित आज इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में. कैसे पास की परीक्षा.
कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 2/10
अमित नैनानत जयपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में बीकानेर, राजस्थान में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. अमित में बताया मुझे नहीं मालूम था कि मैं भविष्य में क्या करूंगा, लेकिन मेरे लिए किस्मत को कुछ और मंजूर था.
कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 3/10
अमित ने बताया मैं नहीं जानता था कि मुझे क्या करना है, जिसके बाद मैंने इंजीनियरिंग ले ली. मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता था. परीक्षा में मैं सिर्फ पास हो जाता था.

उन्होंने कहा यूं तो इंजीनियरिंग में बैक आ जाना आम बात है, लेकिन जब मेरी बैक आई तो मुझे अच्छा नहीं लगा. चारों तरफ मेरा मजाक बनने लगा. वहीं घर पर जब इस बारे में मालूम चला तो किरकिरी होने लगी थी. मेरे पापा ने मुझसे सारी उम्मीदें छोड़ दी थी. मुझे याद है जब मैं घर आता था तो मुझसे मुंह फेर लेते थे और बात करने से बचते थे.
Advertisement
कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 4/10
पढ़ाई की टेंशन और घरवालों का ऐसा बर्ताव, इस चीज से मुझ पर बुरा असर डाला. मुझे गलत आदतें लग गई थी. मैं नशे की तरफ चला गया. शराब और सिगरेट तो जैसे रोज का काम होता था. ऐसे में किसी ने नहीं सोचा था कि ये लड़का  SSC-CGL की पढ़ाई करेगा.
कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 5/10
ऐसे में मुझे खुद पर भी आत्मविश्वास नहीं था, लेकिन उस दौरान मेरे घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी. इतनी खराब कि घर का खर्चा चलाने के लिए पिताजी को दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार मांगना पड़ रहा था.
कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 6/10
अमित ने बताया मैं अपने बैच का अकेला ऐसा स्टूडेंट था. जिसके बाद पास लैपटॉप नहीं था. मैं गरीबी में जी रहा था. एक बार मेरे पिताजी ने मुझे बुलाया और समझाया कि कितनी मुश्किल से मैंने अपने बच्चों को पढ़ाया है. ऐसे में तुम्हारे अंदर इतना हुनर है, फिर भी खुद को बर्बाद कर रहे हो. जिसके बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मेरा आने वाला कल मेरे सामने आकर सवाल कर रहा हो आखिर कब तक ऐसे रहोगे?
कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 7/10
अमित ने बताया कि हमारे घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि रोजाना मुझे 10 रुपये मिलते थे. जो कॉलेज आने-जाने के किराए में चले जाते. जिसके बाद मैंने ठान लिया था कि अपनी घर की स्थिति ठीक करनी है.
कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 8/10
SSC परीक्षा के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं थी. मेरे सीनियर ने मुझे इस बारे में बताया. उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह इस परीक्षा के माध्यम से आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सकते हैं. जिसके बाद मैंने इसकी तैयारी शुरू कर दी.
कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 9/10
कॉलेज के फाइनल ईयर की परीक्षा खत्म होने के बाद ढाई महीने में SSC की परीक्षा थी. ऐसे में तैयारी का कम समय था, लेकिन मैंने फिर भी तैयारी शुरू कर दी.

वक्त बहुत कम था, मैंने पता किया कि मैं इस परीक्षा में कहां स्टैंड करता हूं. जिसके लिए मैंने मॉक टेस्ट दिया था. मेरा प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं था. मुझे मालूम चल गया कि अभी काफी मेहनत करनी बाकी है.

Advertisement
कभी मिलती थी 10 रुपये पॉकेट मनी, ऐसे बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • 10/10
दिन में पढ़ाई के दौरान आपको काफी चीजें डिस्टर्ब करती है. ऐसे में निजात पाने के लिए मैंने रात में पढ़ाई करने का फैसला किया. पढ़ाई में मैंने रात- दिन सब एक कर दिए थे और अपने परीक्षा के टाइमटेबल के अनुसार सब प्लान किया.  जुनून इतना था पढ़ाई  कि सपने में मुझे SSC ही दिखाई देता था. जिसके बाद ढाई महीने की तैयारी में अपने पहले ही प्रयास में SSC की परीक्षा को क्लियर किया है और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बना गया. बता दें, अमित एक कवि भी और गिटार बजाना भी जानते हैं.

(फोटो- सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)

Advertisement
Advertisement