दीपिका पादुकोण ने साल 2012 के अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो बच्ची थीं तो बिल्कुल भी सोशल नहीं थीं, उनके तमाम दोस्त भी नहीं थे. उनके जीवन का फोकस बैडमिंटन था जो उन्होंने छोटी उम्र से खेला था. अपनी बचपन की दिनचर्या के बारे में वो बताती हैं, कि मैं सुबह पांच बजे उठती थी, फिर फिजिकल ट्रेनिंग के लिए जाती थीं. उसके बाद स्कूल जाती थीं, फिर बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी के लिए प्रैक्टिस करती थीं, इसके बाद होमवर्क और फिर सोने चली जाती थी.