जनरल स्टडीज के बारे में जावेद कहते हैं कि ये पूरी चयन प्रक्रिया में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है. इसके चुनाव से पहले आप कुछ डूज एंड डोंट्स जरूर ध्यान रखें..
Do's-
- अपने आप को सीमित स्रोतों तक सीमित रखें और उन्हें कई बार संशोधित करें.
- उत्तर लेखन की कला में निपुण होना चाहिए. ये अपने या किसी टेस्ट सीरीज़ पर लेखन के माध्यम से संभव होगा. मैं ध्यान राइट और विज़न GS टेस्ट सीरीज़ के अलावा उत्तर लेखन अभ्यास के लिए इनसाइट ऑन इंडिया पर लिखता था.
- मैंने इस प्रयास में नोट्स को सबसे उपयोगी पाया. नोट्स को ऐसे तैयार करें जिससे आसानी से परीक्षा में रीकॉल कर सकें. नोट्स बनाते समय फ्लोचार्ट्स, डायग्राम्स आदि बनाकर तैयारी करनी चाहिए. ताकि एग्जाम में आसानी से याद आ जाए.
Photo Credit: aajtak.in/ Special Permission