ऐसे आया अफसर बनने का ख्याल
साफिन एक वीडियो इंटरव्यू में बताया कि किस तरह प्राइमरी स्कूल में देखा था कि कलेक्टर सर आए तो लोगों ने इज्जत दी. मैं ये देखकर हैरान रह गया और सोचने लगा ये कौन है.
वो कहते हैं घर आकर मैंने मौसी से पूछा कलेक्टर सर को लोगों ने इज्जत क्यों दी. उन्होंने बच्चे की तरह समझाया कि कलेक्टर किसी जिले का राजा होता है. फिर मैंने पूछा कलेक्टर कैसे बनते हैं, उन्होंने बताया कि कोई भी अच्छी पढ़ाई करके कलेक्टर बन सकता है. तभी से मैंने ठान लिया की अब तो अफसर ही बनना है.