टोनी ने जवाब देते हुए कहा, मिस वर्ल्ड के इस मंच पर मैं कुछ अलग और खास चीज का प्रतिनिधित्व (Represent) कर रही हूं. मैं महिलाओं की ऐसी पीढ़ी का नेतृत्व कर रही हूं, जो दुनिया में बदलाव ला रही हैं. मैं ये नहीं कहूंगी कि यहां स्टेज पर मौजूद मैं और महिलाओं से अलग हूं, लेकिन महिलाओं के लिए मेरा पैशन मुझे अलग करता है.