आर्मी में थे माता-पिता, इसलिए बनना चाहते थे पुलिस अफसर
गौश बताते हैं कि उनके पिता इंडियन आर्मी में थे और मां अभी इंडियन आर्मी में क्लर्क की पोस्ट पर हैं. उनके चार बड़े भाई हैं. गौश कहते हैं कि वो स्कूल के दिनों से ही पुलिस अफसर बनना चाहते थे. वे कहते हैं कि मेरे स्कूल और कॉलेज के दिनों में पुलिस के मामले में कुछ और अच्छे-खराब अनुभवों के चलते मैं इसी में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित हुआ. इसके अलावा मैं किसी ऐसे क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहता था, जिसमें समाज की सेवा कर सकूं.
फोटो: गौश आलम
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission