scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

अमित शाह से योगी तक, जानिये कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के कद्दावर नेता

अमित शाह से योगी तक, जानिये कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के कद्दावर नेता
  • 1/7

आज भाजपा की स्थापना दिवस है. 6 अप्रैल 1980 में भाजपा की स्थापना की थी. आज इस अवसर पर हम आपको भाजपा के उन कद्दावर नेताओं के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं, जो राजनीति की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं. संभवत: इनके दम पर ही भाजपा आज देश की आज सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर पाई है...

अमित शाह से योगी तक, जानिये कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के कद्दावर नेता
  • 2/7

नरेंद्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के करता धरता नरेंद्र मोदी का जन्म वादनगर में साल 1950 में 17 सितंबर को हुआ. अपने माता-पिता की 6 संतानों में नरेंद्र मोदी तीसरे स्थान पर हैं. बचपन में मोदी अपने पिता के साथ चाय बेचते थे और वादनगर से ही उन्होंने अपना हायर सेकेंडरी एजुकेशन पूरा किया. नरेंद्र पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं नहीं थे. उनके शिक्षक उन्हें औसत छात्र का दर्जा देते थे. हां बचपन से ही उनकी दिलचस्पी डिबेट और थिएटर में जरूर थी. साल 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस एजुकेशन से पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया और फिर 5 साल बाद गुजरात यूनिवर्सिटी से साल 1982 में पोलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की.

अमित शाह से योगी तक, जानिये कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के कद्दावर नेता
  • 3/7

अमित शाह
नरेंद्र मोदी के राइट हैंड माने जाने वाले और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पोलिटिकल लाइफ को तो आप बखूबी जानते हैं, पर क्या आपको पता है कि राजनीति की दुनिया के बादशाह अमित शाह राजनीति में आने से पहले बैंक में काम करते थे. अमित शाह के पिता अनिलचंद्र शाह दरअसल बिजनेस की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं. अमित शाह की शुरुआती पढ़ाई मेहसाना में हुई. फिर बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन करने के लिए उन्होंने अहमदाबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज में एडमिशन लिया. बायोकेमिस्ट्री में बी.एससी करने की डिग्री लेने के बाद अमित शाह ने अपने पिता के बिजनेस को ज्वाइन कर लिया. यहां तक कि स्टॉक ब्रोकर के तौर पर भी उन्होंने काम किया और अहमदाबाद के को-ओपरेटिव बैंक में नौकरी भी की.

Advertisement
अमित शाह से योगी तक, जानिये कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के कद्दावर नेता
  • 4/7

अरुण जेटली
देश के सबसे पढ़े-लिखे राजनेताओं में से एक अरुण जेटली के फैसलों और अर्थशास्त्र की गहरी समझ को देखकर आप इस बात का अंदाजा तो लगा सकते हैं कि उन्होंने अर्थशास्त्र की पढ़ाई जरूर की होगी. देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट जेवियर्स स्कूल हुई. दिल्ली के प्रसिद्ध कॉलेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएट होने के बाद अरुण जेटली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साल 1977 में लॉ डिग्री हासिल की. अपने कॉलेज के दिनों में जेटली कॉलेज प्रेसिडेंट भी रहे. वाद-विवाद में हिस्सा लेना, क्रिकेट खेलना और पढ़ाई करना जेटली के पसंदीदा काम थे. अरुण जेटली के परिवार में कई लोग वकील थे. उनके पिता महाराज किशन जेटली भी पेशे से वकील ही थे. शायद यही वजह है कि जेटली का रुझान वकालत की ओर अपने आप हो गया.

अमित शाह से योगी तक, जानिये कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के कद्दावर नेता
  • 5/7

आदित्यनाथ योगी
उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना CM मिल गया है. भगवा वस्त्र धारण करने वाले योगी आदित्यनाथ को देखकर शायद आप इस बात का अंदाजा कभी नहीं लगा पाएंगे कि ईश्वर के अस्त‍ित्व में अटूट भरोसा रखने वाले और हिंदूत्व की बात करने वाले योगी दरअसल, पढ़ाई में बेहद होशियार हैं. मैथ्स से ग्रेजुएट योगी आदित्यनाथ ने भले ही अपना स्ट्रीम बदल लिया हो, पर अब भी राजनीति का जोड़ घटाव में वो बेमिसाल हैं.योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक छोटे से गांव में हुआ. तब उत्तराखंड का यह हिस्सा उत्तर प्रदेश में ही था. उनकी शुरुआती शिक्षा प्राथमिक विध्‍यालय ठंगर में हुई थी और इसके बाद योगी ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने गणित में बीएससी की डिग्री हासिल की. हालांकि कॉलेज के दिनों में तब उन्हें लोग योगी आदित्यनाथ के नाम से नहीं जानते थे. उनका असली नाम है अजय सिंह बिष्ट. कॉलेज में अजय अपनी कक्षा के सबसे होश‍ि‍यार छात्रों में एक थे और यही नहीं, योगी बहुत ही अच्छे वक्ता हैं और अपने भाषण से किसी भी व्यक्ति को आकर्ष‍ित करने की क्षमता रखते हैं. अपने कॉलेज के समय से ही अपनी स्पीच क्वालिटी के लिए खूब मशहूर थे.

अमित शाह से योगी तक, जानिये कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के कद्दावर नेता
  • 6/7

सुषमा स्वराज
भारतीय जनता पार्टी की नेता और देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था. 25 साल की उम्र में हरियाणा सरकार में सबसे कम उम्र की कैबिनेट मिनिस्टर बनने वाली सुषमा स्वराज दरअसल राजनीति की दुनिया में आने से पहले कानून की पढ़ाई पूरी कर चुकी थीं और सुप्रीम कोर्ट में बतौर वकील प्रैक्ट‍िस कर रही थीं. उन्होंने अम्बाला के एसडी. कॉलेज से संस्कृत और पोलिटिकल साइंस में बीए की डिग्री हासिल किया और फिर पंजाब यूनिवर्सिटी चंढ़ीगढ़ से LL.B किया. पढ़ाई के दौरान हरियाणा के भाषा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियागिता में सुषमा स्वराज लगातार तीन साल बेस्ट हिन्दी स्पीकर विनर रहीं. उनके भाषण को सुनकर आपको इस बात का अंदाजा लग गया होगा कि सुषमा स्वराज कितनी अच्छी वक्ता हैं.

अमित शाह से योगी तक, जानिये कितने पढ़े-लिखे हैं BJP के कद्दावर नेता
  • 7/7

स्मृति ईरानी
भाजपा नेता और पूर्व एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता और डिग्री को लेकर काफी विवाद हुआ. पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री और एकता कपूर प्रोडक्शन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ये टीवी में अपना करियर शुरू करने वाली स्मृति ईरानी का दावा था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. बाद में सच्चाई सामने आई कि उन्होंने अन्य सांसदों के साथ महज 6 दिन का एक कोर्स किया था. स्मृति ने दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्स‍िलियम स्कूल से 12वीं की है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से करोस्पोंडेंस के जरिये उन्होंने बीए डिग्री हासिल की. हालांकि साल 2011 के विधानसभा चुनाव में गुजरात से नोमिनेशन पेपर फाइल करने के दौरान स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि उनकी उच्चतम शिक्षा बी.कॉम पार्ट-1 तक हुई है. हालांकि उनकी शैक्ष‍िक योग्यता पर अब भी भ्रम बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement