scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम

सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 1/11
सक्सेस का कोई शॉर्ट कट नहीं है. अगर आप सच में अपना मुकाम को हासिल करना चाहते हैं तो इसका एक ही मूल मंत्र है 'काम करना ना छोड़े' क्योंकि आपको नहीं पता कि स्ट्रगल पीरियड में आपको कौन-सा काम करना पड़ जाएं. कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता ये जान लें . आपके यही छोटे-छोटे काम आपको आगे बढ़ने की प्ररेणा देते हैं.

आज हम आपसे रू-ब-रू करा रहे हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने दिखा दिया कि अगर वह रास्ते की परवाह करते तो मंजिल बुरा मान जाती.

सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 2/11
सर्किट का किरदार किसे याद नहीं होगा. अरशद वारसी की दमदार अभिनय का लोहा हर सितारा मानता है. पर इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने एक लंबा स्ट्रगल का दौर देखा है. बॉलीवुड में आने से पहले वह सेल्समैन का काम कर कॉस्मेटिक ऑइटम्स बेच चूके हैं.
सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 3/11
बॉलिवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन कोलकाता की शिपिंग कंपनी में काम किया करते थे. उन्हें 2 बार रेडियो पर काम करने के लिए भी ट्राई किया, पर रिजेक्ट हो गए.

 

Advertisement
सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 4/11
20 साल के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपना पैर जमा ही लिया. अपने स्ट्रगल पीरियड के दौरान उन्होंने केमिस्ट की जॉब की. साथ ही दिल्ली में उन्होंने वॉचमैन का भी काम किया.
सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 5/11
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने फिल्मों में आने से पहले पार्टियों में सहायक का काम किया. साथ उन्होंने पंकज उधास के गजल की महफिल में भी सहायक का काम किया, जहां उनकी पहली सैलरी 50 रुपये थी.
सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 6/11
जॉनी लिवर जैसी कॉमेडी शायद ही आज कोई कर पाए. बॉलीवुड में अपना नाम कमाने से पहले वह सड़कों पर पेन बेचा करते थे.
सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 7/11
हाल ही में अक्षय कुमार नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए. लेकिन यहां पहुंचने से पहले वह शेफ का काम करते थे. बैंकॉक में लोगों को अपने हाथों से बने लजीज व्यंजन खिलाया करते थे. अक्षय कुंदन के गहने भी बेचते थे.

 

सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 8/11
थ्री इडियट्स, लगे रहो मुन्ना भाई और पीके में शानदार एक्टिंग करने वाले बोमन फिल्मों से आने से पहले ताज होटल में वेटर का काम कर चूके हैं.
सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 9/11
फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले सदाबाहर देव आनंद क्लर्क का काम करते थे.
Advertisement
सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 10/11
कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने अपने स्ट्रगल के दिनों में पीसीओ में काम किया था.
सुपरस्टार बनने से पहले ये सितारे करते थे ये काम
  • 11/11
साउथ सुपर सुपरस्टार रजनीकांत भी बैंग्लोर में कंडेक्टर का काम चूके हैं.
Advertisement
Advertisement