scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल

हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 1/11
'हॉफ गर्लफ्रेंड' फिल्म में श्रद्धा कपूर गजब के स्‍टाइल में दिख रही हैं. फिल्‍म के ट्रेलर, पोस्‍टर और गानों में वे परफेक्‍ट समर स्‍टाइल आइकन लगी हैं.
हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 2/11
इस फिल्‍म में वो अर्जुन कपूर के साथ दिखाई देंगी. ये दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटस के किरदार में दिखेंगे.
हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 3/11
ये फिल्म मशहूर राइटर चेतन भगत की नॉवल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर बनी है. फिल्‍म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब तक इसे लाखों दर्शक देख चुके हैं.
Advertisement
हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 4/11
श्रद्धा कपूर इस फिल्‍म में रिया सोमानी नामक लड़की के किरदार में नजर आएंगी, जो एथलीट है. इसलिए वे कई सींस में लो कट शॉर्ट्स, हेल्‍टर टॉप्‍स आदि में एथलीट लुक में नजर आ रही हैं.
हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 5/11
ट्रेडिशनल लुक में भी श्रद्धा इस फिल्‍म में दिखेंगी. इसमें उन्‍होंने कमाल के ईयरिंग्‍स पहने हैं. साथ ही छोटी सी बिंदी उनके लुक को परफेक्‍ट बना रही है.

हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 6/11
श्रद्धा लो कट प्रिंटेड शॉर्ट्स में दिखेंगी. ये इस समर के लिए आपके वार्डरोब में शामिल हो सकता है.
हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 7/11
श्रद्धा का ये फ्लोरल ड्रेस को अभी से सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसके साथ रोजी पिंक लिप्‍स और स्लिंग बैग एक परफेक्‍ट स्‍टाइल बनाता है.

हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 8/11
ऑफ शोल्‍डर टॉप्‍स  और प्रिंटेड बॉम्‍बर्स में श्रद्धा कमाल की लग रही हैं. साथ में उन्‍होंने कई शेप्‍स और साइज के बैग भी कैरी किए हैं.

हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 9/11
ट्रेडिशनल और पार्टी आउटफिट में भी श्रद्धा नजर आएंगी. साथ ही वो कई तरह के हेयरस्‍टाइल्‍स में भी दिखेंगी.
Advertisement
हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 10/11
कहीं पोनीटेल, तो कहीं मेसी बन, हेयर एक्‍सटेंशन, साइड बन, हाई पोनीटेल आदि श्रद्धा के ऐसे हेयरस्‍टाइल्‍स हैं, जिन्‍हें आप इस समर में ट्राई कर सकती हैं.
हाफ गर्लफ्रेंड की तरह दिखना है हॉट, तो फॉलो करें श्रद्धा का स्‍टाइल
  • 11/11
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' 19 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement