राजीव गांधी से शादी के बाद सोनिया ने भारतीय पहनावे को अपनाया. वे अक्सर सूती, सिल्क साड़ियों में देखी जाती हैं. उनका ब्लाउज भी कमर तक होता है. उनके साड़ी पहनने का ढंग बिल्कुल इंदिरा गांधी जैसा है. प्रियंका गांधी भी साड़ी पहनकर ये ट्रेंड फॉलो कर रही हैं.