scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

APPLE कंपनी को खड़ा करने वाले स्‍टीव जॉब्‍स के ये थे आखिरी शब्‍द...

APPLE कंपनी को खड़ा करने वाले स्‍टीव जॉब्‍स के ये थे आखिरी शब्‍द...
  • 1/7
स्टीव जॉब्स को दुनिया में कई लोग अपना आइडल मानते हैं. उनकी कारण ही एप्‍पल कंपनी आज इस मुकाम तक पहुंच चुकी है.
APPLE कंपनी को खड़ा करने वाले स्‍टीव जॉब्‍स के ये थे आखिरी शब्‍द...
  • 2/7
स्टीव जॉब्‍स की मौत 5 अक्टूबर 2011 को पैन्क्रीऐटिक केंसर की वजह से हुई थी. मरने से पहले ये थे उनके अंतिम शब्द, जिन्‍हें हर शख्‍स को जानना चाहिए-
APPLE कंपनी को खड़ा करने वाले स्‍टीव जॉब्‍स के ये थे आखिरी शब्‍द...
  • 3/7
स्‍टीव जॉब्‍स ने कहा था कि मैं आज इस बेड पर हूं. अगर मैं अपनी पूरी लाइफ को रिकॉल करता हूं तो पाता हूं कि जिंदगी में जो भी नाम-पैसा मैंने कमाया, वो मौत के समय किसी काम का नहीं. उन्‍होंने कहा था कि जिंदगी के इस मुकाम पर आकर मुझे यही समझ में आया कि पैसा जीवन का सिर्फ एक पार्ट है.
Advertisement
APPLE कंपनी को खड़ा करने वाले स्‍टीव जॉब्‍स के ये थे आखिरी शब्‍द...
  • 4/7
मैं यहा अंधेरे में लाइफ सर्पोटिंग मशीन की हरी रोशनी देख रहा हूं. मैं भगवान को महसूस कर सकता हूं. मुझे मौत पास आती दिख रही है. स्‍टीव ने कहा, जब आप अपने अंतिम समय के लिए पर्याप्त रुपया इकठ्ठा कर लेते हैं तो आपको रिश्तों पर ध्‍यान देना चाहिए, बचपन के सपनों को पूरा करने पर समय लगाना चाहिए. हमेशा और लगातार पैसा कमाने की आदत आपको मेरी तरह विकृत इंसान बना देगी.
APPLE कंपनी को खड़ा करने वाले स्‍टीव जॉब्‍स के ये थे आखिरी शब्‍द...
  • 5/7
स्टीव जॉब्स अपने अंतिम समय में काफी इमोशनल थे. उन्‍होंने कहा कि आप किसी काम के लिए ड्राइवर हायर कर सकते हैं पर चाहे जितना पैसा हो, किसी को अपनी बीमारी के लिए हायर नहीं कर सकते.
APPLE कंपनी को खड़ा करने वाले स्‍टीव जॉब्‍स के ये थे आखिरी शब्‍द...
  • 6/7
बीमारी का दर्द इंसान को खुद ही महसूस करना होता है. किसी भी चीज को दोबारा हासिल किया जा सकता है, सिवाए लाइफ के. 
APPLE कंपनी को खड़ा करने वाले स्‍टीव जॉब्‍स के ये थे आखिरी शब्‍द...
  • 7/7
हमेशा अपनी फैमिली, अपने हमसफर और दोस्तों से प्यार करो. क्योंकि प्यार और यादें ही हैं जिन्हें आप अपने साथ ले जा सकते हैं. 
Advertisement
Advertisement