scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

Photos: बीच समुद्र में रहते हैं ये लोग, ऐसे पकड़ते हैं मछलियां!

Photos: बीच समुद्र में रहते हैं ये लोग, ऐसे पकड़ते हैं मछलियां!
  • 1/8
आपने जंगल, रेगिस्तान, पहाड़, बर्फ पर रहने वाले लागों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा समुदाय भी है, जो सिर्फ पानी पर ही रहता है.यह समुदाय पानी के अंदर आम इंसान के मुताबिक ज्यादा समय तक जीवित रह सकता है. आइए जानते हैं इस समुदाय से जुड़ी खास बातें...
Photos: बीच समुद्र में रहते हैं ये लोग, ऐसे पकड़ते हैं मछलियां!
  • 2/8
हम बात कर रहे हैं दक्षिणपूर्व एशिया के समुद्र में रहने वाले बजाउ समुदाय के लोगों के बारे में. ये एक ऐसा समुदाय है जो पूरी जिन्दगी पानी में ही गुजार देते हैं. ये जमीन पर कभी-कभार ही देखे जाते हैं.
Photos: बीच समुद्र में रहते हैं ये लोग, ऐसे पकड़ते हैं मछलियां!
  • 3/8
बजाऊ समुदाय के लोग अपने परिवार वालों के लिए मछली और शेलफिश पकड़ने में माहिर हैं. ये समुद्र के अंदर भाले से मछली पकड़ लेते हैं.
Advertisement
Photos: बीच समुद्र में रहते हैं ये लोग, ऐसे पकड़ते हैं मछलियां!
  • 4/8
जल-जीवों का शिकार करने के लिए इस समुदाय के लोग समुद्र के अंदर आम इंसान के मुताबिक ज्यादा गहराई तक जा सकते हैं.
Photos: बीच समुद्र में रहते हैं ये लोग, ऐसे पकड़ते हैं मछलियां!
  • 5/8
ये लगभग 200 फीट की गहराई में 13 मिनट तक पानी के नीचे रह सकते हैं.
Photos: बीच समुद्र में रहते हैं ये लोग, ऐसे पकड़ते हैं मछलियां!
  • 6/8
19 अप्रैल को जारी journal Cell की रिपोर्ट में बताया गया कि बजाऊ समुदाय के लोगों की पानी में रहने की क्षमता आम लोगों से काफी ज्यादा होती है.
Photos: बीच समुद्र में रहते हैं ये लोग, ऐसे पकड़ते हैं मछलियां!
  • 7/8
मछली या अन्य जल जीव को पकड़ने के लिए ये भाले का ही इस्तेमाल करते हैं. इन लोगों की संस्कृति बाकी दुनिया से बेहद अलग है. यह समुदाय गुमनामी में रह रहा है. लेकिन धीरे-धीरे इन लोगों को पहचान मिलने लगी है.
Photos: बीच समुद्र में रहते हैं ये लोग, ऐसे पकड़ते हैं मछलियां!
  • 8/8
वहीं शोधकर्ताओं का कहना है मानव जिस वातावरण में रहता है उस अपने अनुसार अनुकूलित कर लेता है.


(Photos: getty images)
Advertisement
Advertisement