scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

डॉक्‍टरी, इंजीनियरिंग के अलावा ये हैं 7 सुपर जॉब्‍स वाले कोर्सेज

डॉक्‍टरी, इंजीनियरिंग के अलावा ये हैं 7 सुपर जॉब्‍स वाले कोर्सेज
  • 1/7
एनीमेशन और मल्‍टीमीडिया
अगर आप क्रिएटिव है और कार्टून्स-एनीमेशन फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके पास इस फील्‍ड में जॉब के अच्छे ऑप्‍शन हैं, बशर्ते आपका क्रिएटिव होना जरूरी है.

डॉक्‍टरी, इंजीनियरिंग के अलावा ये हैं 7 सुपर जॉब्‍स वाले कोर्सेज
  • 2/7
जिम इंस्‍ट्रक्‍टर
अगर आप भी फिटनेस फ्रीक है और घंटो जिम में पसीना बहाते हैं तो यह एक बेहतर करियर ऑप्‍शन है. 6 से 8 महीने के जिम इंस्‍ट्रक्‍टर कोर्स कर आप किसी भी बड़े जिम में ट्रेनर इंस्‍ट्रक्‍टर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं. या फिर अपना जिम भी खोल सकते हैं.
डॉक्‍टरी, इंजीनियरिंग के अलावा ये हैं 7 सुपर जॉब्‍स वाले कोर्सेज
  • 3/7
योगिक विज्ञान
अब स्कूल और कंपनियां योगा को अपने कोर्स और कार्यक्रमों में शामिल कर रहे हैं. आने वाले समय में योगा के क्षेत्र में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आप योग विज्ञान में एमएससी की डिग्री चुन ट्रेनर बन सकते हैं या फिर योग और प्रबंधन का कोर्स कर सकते हैं. ये कोर्स आपको योग संस्थानों को स्थापित करने में मदद करेगा.
Advertisement
डॉक्‍टरी, इंजीनियरिंग के अलावा ये हैं 7 सुपर जॉब्‍स वाले कोर्सेज
  • 4/7
गेम डेवलपर
आपको भी मोबाइल-कंप्यूटर पर गेम खेलने का शौक है तो गेम डेवलपर के रूप में इसे अपना करियर चुन सकते हैं. अलग प्लेटफाॅर्म्स पर वीडियो गेम बनाना, डिजाइन करना, विकास, उत्पादन और पैकेजिंग सीख सकते हैं. गेम डिजाइनिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आप गेमिंग कंपनियों में शामिल हो सकते हैं या एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं.
डॉक्‍टरी, इंजीनियरिंग के अलावा ये हैं 7 सुपर जॉब्‍स वाले कोर्सेज
  • 5/7
डिजास्टर मैनेजमेंट
प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने के साथ ही इस समस्‍या से निपटने वालों की भूमिका अहम हो गई है. इस समस्‍या से निपटने का काम काम करते हैं डिजास्टर मैनेजमेंट प्रोफेशनल्‍स. जिन्‍हें इस खास काम के लिए ट्रेंड किया जाता है. देश के कई मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूट डिजास्टर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट से लेकर पीजी डिप्लोमा लेवल के कोर्स कराते हैं.
डॉक्‍टरी, इंजीनियरिंग के अलावा ये हैं 7 सुपर जॉब्‍स वाले कोर्सेज
  • 6/7
सोशल मीडिया मार्केटिंग
सोशल मीडिया अब केवल लोगों से जुड़ने, न्यूज से अपडेट रहने का माध्यम भर नहीं रह गया है. इसके माध्यम से युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरियां भी मिल रही हैं. ऐसा ही जॉब सोशल मीडिया मार्केटर का है. इस फील्ड में सैलरी पैकेज भी आकर्षक मिलता है.

डॉक्‍टरी, इंजीनियरिंग के अलावा ये हैं 7 सुपर जॉब्‍स वाले कोर्सेज
  • 7/7
इन्वेस्टमेंट बैंकर
यह जॉब काफी आकर्षक है, मगर इसकी अपनी प्रतिबद्धताएं हैं. स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव को समझने के साथ-साथ आपको क्लाइंट को कन्विंस करने की कला आनी चाहिए. इसमें आप जितना मार्केट की समझ विकसित करेंगे, उतना ज्यादा कमाएंगे भी.
Advertisement
Advertisement