लंदन में इंटर्नशिप करके के बाद वह भारत आ गए... जिसके बाद सब्यसांची ब्रांड की शुरुआत की. बता दें, सब्यसाची एक नाम ही बल्कि एक बड़ा फैशन ब्रांड बन गया है. आपको बता दें, वह गुजारिश, बाबूल, कहानी समेत कई फिल्मों में कपड़े डिजाइन कर चुके हैं.
(तस्वीरें: इंस्टाग्राम और फेसबुक)