scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े

उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 1/13
आज हम ऐसे फैशन डिजाइनर की कहानी बताने जा रहे हैं... जो फैशन इंडस्ट्री में जाने-माने नाम बन गए हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं सब्यसाची मुखर्जी की. सब्यसाची काफी प्रसिद्ध डिजाइनर हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर पर...

उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 2/13
बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वहीं जहां तक उनके फैशन डिजाइनर की बात है तो यह खबर आ चुकी है कि दीपिका के कपड़े सब्यसांची डिजाइन करेंगे. यानी साफ है दीपिका अपनी शादी में सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े ही पहनेंगी. बता दें, दीपिका से पहले अनुष्का अपनी शादी में उनका डिजाइन किया हुआ लहंगा पहन चुकी हैं, जिसे 32 दिन में 67 कारीगरों ने बनाया था. उनका पिंक लहंगा काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरता रहा था.

उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 3/13
जन्म: सब्यसाची का जन्म कोलकाता में 23 फरवरी 1974 में हुआ था. मूल रूप से वह कोलकाता के रहने वाले हैं.
Advertisement
उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 4/13
शिक्षा: सब्यसाची ने अपनी स्कूलिंग कोलकाता के सेंट जेवियर स्कूल से पूरी की, जिसके बाद 'नेशनल इंस्टीट्यूट फैशन टेक्नोलॉजी' (NIFT) से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया. 


उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 5/13
बता दें, उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में 'बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग' का अवॉर्ड मिल चुका है.
उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 6/13
सब्यसाची की मन नौकरी करने का नहीं था जिसके बाद उन्होंने अपनी तीन दोस्तों के साथ 'सब्यसांची' लेबल का बिजनेस शुरू किया.
उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 7/13
उन्होंने साल 2002 में 'सब्यसाची' लेबल का बिजनेस शुरू किया. जिसके लिए अपनी बहन शिंजनी सब्यासाची से 20000 रुपये उधार लिए थे.


उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 8/13
आपको बता दें, सब्यसाची कोलकाता के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके माता-पिता कभी नही चाहते थे कि उनका बेटा एक फैशन डिजाइनर बने. क्योंकि उस दौरान डिजाइनिंग में ज्यादा पैसा नहीं था. माता-पिता चाहते थे कि वह एक इंजीनियर बने, लेकिन सब्यसांची के सपने बड़े थे.

उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 9/13
आपको बता दें, सब्यसाची ने अपनी किताबें बेचकर NIFT में एडमिशन लिया था.
Advertisement
उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 10/13
सब्यसाची साड़ी, सूट, लहंगे, जूलरी, शेरवानी, कुर्ते डिजाइन करते हैं उनके डिजाइन किए गए कपड़ों को हर कोई दीवाना है. 
उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 11/13
बता दें, साल 2001 में उन्हें "फेमिना ब्रिटिश काउंसिल" की ओर से यंग डिजाइनर ऑफ इंडिया का खिताब भी मिला. इस अवॉर्ड की वजह से उन्हें लंदन में Georgina von Etzdorf के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिला.

उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 12/13
साल 2001 में उन्हें "फेमिना ब्रिटिश काउंसिल" की ओर से यंग डिजाइनर ऑफ इंडिया का खिताब भी मिला. इस अवॉर्ड की वजह से उन्हें लंदन में Georgina von Etzdorf के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिला.
उधार लेकर बना डिजाइनर, अब शादी में दीपिका पहनेंगी इनके कपड़े
  • 13/13
लंदन में इंटर्नशिप करके के बाद वह भारत आ गए... जिसके बाद सब्यसांची ब्रांड की शुरुआत की.  बता दें, सब्यसाची एक नाम ही बल्कि एक बड़ा फैशन ब्रांड बन गया है. आपको बता दें, वह गुजारिश, बाबूल, कहानी समेत कई फिल्मों में कपड़े डिजाइन कर चुके हैं.


(तस्वीरें: इंस्टाग्राम और फेसबुक)
Advertisement
Advertisement