scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...

तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 1/10
शिखा स्‍वरूप ने चंद्रकांता बनकर लोगों पर जो जादू चलाया वो आज तक कायम है. उन्‍हें इस सीरियल से जितनी पब्लिसिटी मिली, वो किसी और को नहीं मिल सकी.
तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 2/10
बहुत कम लोगों को पता है कि शिखा ने इस सीरियल में काम करने से पहले ही 1988 में मिस इंडिया का खिताब जीता था.
तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 3/10
1991 तक ताज उनके पास ही रहा. दरअसल 1989 और 1990 में स्पोंसर्स न होने के चलते मिस इंडिया प्रतियोगिता नहीं हुई. 1991 में प्रीति मनकोटिया ने यह टाइटल अपने नाम किया था.

Advertisement
तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 4/10
इस फैंटेसी ड्रामा सीरियल चंद्रकांता में मुख्य भूमिका निभाकर वे टेलीविजन जगत में रातोंरात मशहूर हो गईं थीं.

तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 5/10
इसके बाद उन्होंने चोरी-चोरी, कायदा कानून, पुलिस पब्लिक, थानेदारनी जैसी कई फिल्में कीं.
तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 6/10
छोटे पर्दे पर ब्लैक और युग जैसे सीरियलों में भी काम किया. हालांकि उसके बाद अपने पर्सनल लाइफ को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने नौ साल तक खुद को ग्लैमर जगत से दूर रखा.

तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 7/10
शिखा जितनी खूबसूरत हैं, स्‍पोर्ट्स में भी वो इतनी ही अच्‍छी हैं. शिखा ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में विजेता रही थीं.
तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 8/10
वो एक काबिल मॉडल भी थीं और उन्होंने देश भर में करीब 400 मॉडलिंग शो में हिस्‍सा लिया.
तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 9/10
वो नेशनल लेवल बैडमिंटन प्लेयर भी थीं. 90 के दशक की ये मशहूर अभिनेत्री आखिरी बार जीटीवी के शो रामायण में कैकेयी की भूमिका में दिखीं थीं.
Advertisement
तो इन 10 वजहों से कोई नहीं भूल सकता टीवी की पहली चंद्रकांता को...
  • 10/10
फिलहाल वो टीवी सीरियल की दुनिया से दूर अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिता रही हैं.
Advertisement
Advertisement