साधारण लिबास, छोटा कद और सपाट बोलचाल वाले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने फिर जनाधार दिया है. अभी केजरीवाल को आम आदमी पार्टी बनाए पूरा दशक भी नहीं बीता है, और उन्हें तीसरी बार दिल्ली के चीफ मिनिस्टर की कुर्सी मिल गई है.
जानिए- इस आम आदमी के खास बनने का पूरा सफर. इनकम टैक्स अफसर की नौकरी से इस्तीफा देकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने वाले अरविंद केजरीवाल कैसे बन गए दिल्ली के सीएम, कैसे आम आदमी तक अपनी पहुंच बनाई.