रक्षा सेनाओं में हैं घोड़े भी
सेना का घुड़सवार दस्ता माउंटेन
रेजिमेंट काफी चर्चित है. ऊंचाई के क्षेत्रों में माल वगैरह ढोने में सेना
में घोड़े, खच्चरों का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा अन्य कामों में भी इनका
इस्तेमाल होता है. लेकिन सबसे ज्यादा डॉग यूनिट गश्त और विस्फोटक की पहचान
में आगे रहती हैं.
(योग मुद्रा मेफोटो आईटीबीपी अरुणांचल प्रदेश की)