टिम कुक का साल 2019 का इनसेंटिव बोनस लगभग 7.7 मिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ. बता दें कि ये बोनस Apple के प्रदर्शन से सीधा जुड़ा हुआ है. इस आधार पर गणना की जाए तो Apple ने 2019 में अपने बिक्री लक्ष्य को केवल 28 प्रतिशत से ज्यादा किया.
फोटो: मलाला के साथ एक कार्यक्रम में टिम कुक
Image Credit: @tim_cook (twitter)