AFCAT Entry
AFCAT का मतलब Air force common admission test है. ये परीक्षा इंडियन एयर फोर्स की ओर से साल में दो बार आयोजित की जाती है. बता दें, AFCAT 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये प्रक्रिया 30 दिसंबर 2019 तक चलेगी. आवेदन करने के लिए afcat.cdac.in पर जाएं.