राष्ट्रीय ध्वज- तिरंगा
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में तीन पट्टियों से मिलकर बना है, जिसमें गहरा केसरिया रंग सबसे ऊपर, सफेद बीच में और हरा रंग सबसे नीचे होता है. वहीं सफेद पट्टी के बीच में नीले रंग का चक्र है. झंडे की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 है. इसमें केसरिया रंग देश की ताकत और साहस, सफेद रंग धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य, हरा रंग शुभ, विकास और उर्वरता को दिखाता है. वहीं बीच का चक्र सारनाथ में अशोक के सिंह स्तंभ पर बने चक्र से लिया गया है.