scorecardresearch
 

How To Overcome Weaknesses: अपनी कमजोरियों को ऐसे करें दूर, हर काम में मिलेगी सफलता

Personality Development Tips: हर व्यक्ति की अपनी-अपनी ताकत और कमजोरियां होती हैं. व्यक्ति अगर अपनी कमजोरी पर काम करके उन्हें ताकत बना ले तो उसे सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता. अपनी कमजोरियों पर काम करने के लिए आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी कमजोरी है क्या. आइए जानते हैं अपनी कमजोरियों की पहचान करके कैसे इन्हें दूर किया जा सकता है.

Advertisement
X
How To Overcome Your Weaknesses (Representational Image)
How To Overcome Your Weaknesses (Representational Image)

How To Overcome Your Weaknesses: अगर आप लाइफ में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको अपने गोल्स पर ध्यान केंद्रित करके मेहनत करने की जरूरत होती है. लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर ही अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. लेकिन मेहनत सही दिशा में करने के लिए आपको अपनी ताकत (Strengths) और कमजोरियों (Weakness) के बार में पता होना चाहिए. 

हर व्यक्ति की अपनी स्ट्रेंथ और वीकनेस होती है. अगर आप अपने गोल्स को अचीव करना चाहते हैं तो आपको अपनी वीकनेस पर काम करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं अपनी कमजोरियों की पहचान करके कैसे उन्हें दूर किया जा सकता है.

ऐसे करें वीकनेस की पहचान: अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप पहले उसे पहचाने. अपनी वीकनेस पहचानने के लिए आप उन घटनाओं की लिस्ट बनाएं, जिसमें आपको सफलता नहीं मिली है. लिस्ट बनने के बाद उन चीजों को ढूंढे जिसके चलते आपको काम में सफलता नहीं मिली है. ऐसा करने पर आपको उन सारी घटनाओं में असफल होने के पीछे कोई एक वजह नजर आएगी. वही वजह आपकी कमजोरी है. अपनी वीकनेस पता करने के लिए आप अपने दोस्तों और करीबियों से अपने लिए फीडबैक भी ले सकते हैं. 

Advertisement

उस वजह को ओवरकम करने के लिए प्लान बनाएं: एक बार जब आपको अपनी कमजोरियों का पता चल गया है. अब आपको उस कमजोरी को दूर करने के लिए एक प्लान बनाना चाहिए. उस प्लान को फॉलो करके आप अपनी कमजोरी पर जीत पा सकते हैं. कमजोरियों पर जीत पाने के लिए आपको अपने लिए छोटे-छोटे गोल्स सेट करने पड़ेंगे और उन्हें हासिल करना होगा. मान लीजिए आपकी ये कमजोरी है कि आप भीड़ में बोलने में परेशानी होती है तो आप अपने लिए एक गोल सेट कर सकते हैं कि आपको पहले अपने दोस्तों और परिवार वालों या छोटे ग्रुप में अपनी बात रखनी है. 

अपनी स्ट्रेंथ की मदद से पाएं कमजोरियों पर जीत: जब आप अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए काम कर रहे हों, तो उन चीजों पर भी काम करें जिनमें आप अच्छे हैं. यह आपके आत्मविश्वास को बनाए रखेगा और कमजोरियों पर काबू पाने में आपकी मदद करेगा. 

 

Advertisement
Advertisement