scorecardresearch
 

सभी स्कूलों में अनिवार्य होगा योगा, ड्राफ्ट तैयार, उत्तर प्रदेश के हर जिले में मिलेगी ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य के सभी जिलों में स्पोर्ट्स स्टेडियम डेवलपमेंट के लिए लगभग 100 करोड रुपये फंड की भी शुरुआत कर रही है. इस फंड से योगा ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे. ड्राफ्ट की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई और फाइनल टच देने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश सरकार सभी स्कूलों में योगा अनिवार्य करने जा रही है. ड्राफ्ट की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई और फाइनल टच देने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया है जिसके बाद इसे अमल में लाया जाएगा. अपर मुख्य सचिव स्पोर्ट्स नवनीत सहगल के मुताबिक, योगा को कंपलसरी करने का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं के टैलेंट को पहचाना जा सके.

दरअसल 5 से 14 साल तक के बच्चों में स्पोर्ट्स की तरफ झुकाव ज्यादा होता है इसलिए स्कूलों में योगा अनिवार्य करने का प्लान तैयार किया गया है. इस अभियान में पब्लिक एसोसिएशन पार्टनर से पब्लिक रिलेशन पार्टनरशिप और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को भी जोड़ा जाएगा. 

नवनीत सहगल के मुताबिक लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डेवलप करने को कहा है जिसमें तीन स्पोर्ट्स को रखा गया. इनमें स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, स्पोर्टस लॉ और स्पोर्ट्स डाटा एनालिटिक्स शामिल हैं. ये सभी यूथ के लिए होंगे. सभी जिला मुख्यालयों के स्पोर्ट्स स्टेडियमों में योग के प्रशिक्षण एवं अभ्यास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि बच्चों के टैलेंट को निखारा जा सके.

राज्य सरकार, उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स डेवलपमेंट के लिए लगभग 100 करोड रुपये फंड की भी शुरुआत कर रही है. इस फंड से योगा ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे, खिलाड़ियों और स्कूली छात्रों के लिए इस क्रम में योगा की ट्रेनिंग स्पोर्ट्स स्टेडियम में हर जिले में दी जाएगी.

Advertisement

नई नीति के तहत खेल संघों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को एकेडमियों की स्थापना के लिए पट्टे पर जमीन दी जाएगी. खेल का मैदान के लिए निर्धारित ग्राम सभा की भूमि ग्रामीण अकादमियों को लीज पर दी जाएगी. एकेडमि में कम से कम 50 फीसदी खिलाड़ी यूपी से होंगे.

 

Advertisement
Advertisement