इस वक्त दुनिया में सभी भी नजरें पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 पर टिकी हुई हैं. सभी देश अपने-अपने खिलाड़ियों से मेडल लाने की उम्मीद कर रहे हैं. भारत की विनेश फोगाट को ओलंपिक से डिसक्वालिफाई करने पर सभी का दिल टूट गया है. अपना सिल्वर मेडल पक्का कर चुकीं विनेश के साथ ऐसा फाइनल मुकाबले से ठीक पहले हुआ. 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में विनेश का वजन अनुमति की सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. अगर विनेश गोल्ड मेडल जीत जातीं तो उन्हें मोटी रकम के साथ-साथ गले में मेडल भी मिलता है. अब सबकी नजरे नीरज चोपड़ा के जेवलिन फाइनल पर टिकी हुई हैं.
पेरिस ओलंपिक 2024 गोल्ड मेडल जीतने वालों के नाम ये इनाम
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर एथलीट को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की तरफ से नकद इनाम नहीं दिया जाता है. भारतीय ओलंपिक संघ भी अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक पदक जीतने पर इनाम में पैसे नहीं देता है. इस ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड के 48 स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स (WA) ने पहली बार 50,000 डॉलर (41.60 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की थी.
भारत सरकार देती है नकद इनाम
सिर्फ ओलंपिक कमेटी ही नहीं, अगर कोई भारतीय खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आते तो उसे भारत सरकार की तरफ से 75 लाख रुपये दिए जाते हैं. अगर कोई खिलाड़ी सिल्वर लेकर आता है तो उसे 50 लाख का इनाम मिलता है. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले एथलीट को 30 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है. इसके अलावा राज्य सरकारे भी अपने खिलाड़ियों के लिए इनाम की घोषणा करती हैं.
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली वह पहली भारतीय हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल और फिर इसी के मिक्सड इवेंट मे सरबजोत सिंह के साथ उन्होंने भारत के लिए कांस्य पदक जीता. कांस्य पदक जीतने पर भी उन्हें ओलंपिक और भारत सरकार की तरफ से इनाम दिया जाएगा. अगर विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचकर गोल्ड जीतती तो उन्हें मोटी रकम मिलती लेकिन अब उन्हें खाली हाथा जाना पड़ेगा.
भारत सरकार देती है सरकारी नौकरी
भारत सरकार दक्षिण एशिया फेडरेशन गेम्स, एशियाई खेल, फेडरेशन कप, विश्व कप, जिला, राज्य, ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेल, यूएसआईसी चैंपियनशिप और कई अन्य खेल गतिविधियों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों का प्रतिनिधित्व करने वाले मेधावी खिलाड़ियों को सीधी भर्ती के माध्यम से ग्रुप 'सी' या तत्कालीन ग्रुप 'डी' में किसी भी पद पर नियुक्त करती है.
नीरज चोपड़ा को गोल्ड लाने पर क्या दिया गया था?
जब नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें 75 लाख रुपये दिए थे. वहीं हरियाणा राज्य सरकारी की तरफ से भी उन्हें छह करोड़ रुपये की इनाम राशि और कैटेगरी-1 की एक सरकारी नौकरी दी थी.