scorecardresearch
 

School Reopen: उत्तराखंड में 01 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, क्लासेज़ को लेकर जारी ये आदेश

School Reopen In Uttarakhand: अब ग्रीष्कालीन अवकाश यानी गर्मियों की छुट्टियां पूरी होने के बाद 01 जुलाई से स्कूलों फिर से खोले जाएंगे. हालांकि, अभी ऑनलाइन पढ़ाई होगी यानी छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.

Advertisement
X
schools reopen in uttarakhand from 1st july
schools reopen in uttarakhand from 1st july
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 01 जुलाई से खोले जाएंगे उत्तराखंड के स्कूल
  • पढ़ाई अभी ऑनलाइन/डिजिटल मोड में जारी रहेगी

उत्तराखंड के स्कूलों में ग्रीष्कालीन अवकाश यानी गर्मियों की छुट्टी के बाद अब स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया है. शासन स्तर से जारी स्कूल खोलने के आदेश के मुताबिक अभी ऑनलाइन पढ़ाई ही होगी.

आज (बुधवार) 30 जून को जारी नोटिस के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में संचालित शासकीय, अशासकीय, निजी, डे-बोर्डिंग स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था. अब छुट्टियां पूरी होने के बाद 01 जुलाई से स्कूलों फिर से खोले जाएंगे . हालांकि, अभी ऑनलाइन पढ़ाई होगी यानी छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.

Re-opening School Online, 01 JULY, 2021 


बता दें कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब सुस्त पड़ गई है, ऐसे में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राज्यों में लगी पाबंदियों को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है. तेलंगाना, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में अब स्‍कूल- कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्‍थान 01 जुलाई से खोले जाएंगे. हालांकि, शैक्षणिक संस्‍थानों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए खोला जा रहा है. स्‍कूल में अभी केवल टीचिंग स्‍टाफ को आने की अनुमति होगी.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement