UPSC IFS 2024 Result Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल कनिका अनभ ने परीक्षा में टॉप किया है. परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच हुई थी, जिसमें 21 अप्रैल से 2 मई के बीच व्यक्तित्व परीक्षण हुआ था. विभिन्न श्रेणियों के तहत नियुक्ति के लिए कुल 143 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. इस साल, 40 सामान्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, इसके बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 19 छात्र, अन्य पिछड़ा वर्ग के 50 उम्मीदवार, अनुसूचित जाति के 23 उम्मीदवार और अनुसूचित जनजाति के 11 छात्र हैं.
रांची की कनिका अनभ ने किया टॉप
इस साल आयोजित भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा में झारखंड की रांची निवासी कनिका अनभ ने सबसे अधिक अंक हासिल कर बड़ा मुकाम हासिल किया है. कनिका के पिता अभय सिन्हा खूंटी के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज हैं और उनकी माता अनीता सिन्हा एक गृहिणी हैं. इस सफलता से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. बधाइयों का तांता लगा हुआ है, मिठाइयाँ बांटी जा रही हैं, और माता-पिता अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं.
क्या बोलीं टॉपर?
अपनी इस शानदार सफलता पर कनिका ने कहा कि उनके माता-पिता ने हर तरह से उनका समर्थन किया और कठिन समय में भी भावनात्मक और नैतिक संबल प्रदान किया. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से वह बेहद खुश हैं और इसका श्रेय अपनी नियमित और निरंतर पढ़ाई को देती हैं.
नसीईआरटी की किताबें और सिलेबस की गहराई से समझ बहुत जरूरी है. हर दिन पढ़ाई करना और उत्तर लेखन का अभ्यास बनाए रखना जरूरी है. सोशल मीडिया और अन्य समय व्यर्थ करने वाले प्लेटफॉर्म्स से दूरी बना कर रखें. सफलता जरूर मिलेगी इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है.”
कनिका ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पूरी तैयारी रांची से ही की. आज डिजिटल माध्यम से अधिकतर कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो जाता है, इसलिए कोचिंग या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ती. केवल इंटरव्यू की तैयारी के लिए वह दिल्ली गई थीं, ताकि बेहतर एक्सपोजर मिल सके.
कनिका ने उड़ीसा को अपना केडर चुना है, क्योंकि वहां की जैव विविधता, पर्यावरण और जंगलों से वह काफी प्रभावित हैं. उनका स्पष्ट मानना है कि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना जरूरी है, लेकिन साथ ही पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी. उनके शब्दों में,
कनिका ने बताया कि IFS परीक्षा का प्रारूप भी सिविल सेवा परीक्षा जैसा ही होता है. इसमें प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू होता है, जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. इस परीक्षा में केवल विज्ञान संकाय से स्नातक छात्र ही भाग ले सकते हैं, और इसमें दो वैकल्पिक विषय होते हैं.
कनिका की स्कूली शिक्षा रांची में ही हुई. उन्होंने 2013 में सेंट्रल हार्ट स्कूल से 10वीं, और 2015 में जेवीएम श्यामली स्कूल से बायोलॉजी विषय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद दिल्ली के मिरांडा हाउस से स्नातक किया और जेएनयू से बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी की.
क्या बोले टॉपर कनिका के पिता?
कनिका के पिता ने कहा, “यह हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. जब दूसरों के बच्चों की सफलता की कहानियाँ सुनती थीं, तो सोचती थीं काश ऐसा हमारे जीवन में भी हो. आज वह सपना कनिका ने साकार कर दिया है, और हमें हर ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. बचपन से ही कनिका पढ़ाई में अव्वल रही है. मुझे उस पर पहले से ही विश्वास था कि वह कुछ अलग करके दिखाएगी. आज वह साबित हो गया.”
ये है इस साल के IFS टॉपर्स लिस्ट:
इस साल आईएफएस की परीक्षा में सात अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है. इसके अलावा, 51 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी आयोग द्वारा अनंतिम है. ऐसे उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं. अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों की नियुक्तियां सरकार द्वारा उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएंगी तथा यह उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा और सत्यापन के नियमों में निहित सभी निर्धारित पात्रता शर्तों/प्रावधानों को पूरा करने के अधीन होगी.
यूपीएससी ने अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर स्थापित किया है. अभ्यर्थी अपनी परीक्षा या भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर: 011-23385271 / 23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं.