scorecardresearch
 

UPSC CSE RESULT: पहले स्थान पर शक्ति दुबे, दूसरे पर हर्षिता गोयल, यहां देखिए पूरी टॉपर लिस्ट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के परिणामों की घोषणा की. इस साल शक्ति दुबे ने पहले स्थान पर रहते हुए टॉप किया है, जबकि हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर हैं

Advertisement
X
 UPSC CSE 2024 रिजल्ट घोषित: शक्ति दुबे टॉपर
UPSC CSE 2024 रिजल्ट घोषित: शक्ति दुबे टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के परिणामों की घोषणा की. इस साल शक्ति दुबे ने पहले स्थान पर रहते हुए टॉप किया है, जबकि हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर हैं. सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,129 पदों को भरा जाएगा, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 55 पद, और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 147 पद शामिल हैं.

देखें पूरी लिस्ट

जानिए टॉपर के बारे में

शक्ति दुबे (वाराणसी) ने UPSC CSE 2025 में रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है, जो पूरे देश में सुर्खियां बन गई हैं. इसके साथ ही रैंक 2 पर हर्षिता गोयल (हरियाणा) और रैंक 3 पर डोंगरे आर्चित पाराग हैं.

हर्षिता गोयल, जो वडोदरा में पली-बढ़ी हैं और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.अपनी मेहनत से UPSC की कठिन परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. वहीं, शक्ति दुबे ने वाराणसी से इस प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप करके साबित किया कि मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. अर्चित पाराग ने भी अपनी मेहनत और समर्पण से टॉप 3 में जगह बनाई है.

सिविल सेवा परीक्षा नियम 2024 के नियम 20 (4) और (5) के अनुसार, यूपीएससी एक समेकित रिजर्व सूची बनाए हुए है, जिसमें कुल 230 उम्मीदवार शामिल हैं. इनकी श्रेणियां इस तरह हैं.सामान्य वर्ग से 115 उम्मीदवार,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 35,अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 59,अनुसूचित जाति (SC) से 14,अनुसूचित जनजाति (ST) से 6,और PwBD-1 (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) से 1 उम्मीदवार हैं.

Advertisement

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ कुछ ही प्रतिभागियों को मिलती है. यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS) सहित अन्य ग्रुप A और B सेवाओं में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement