scorecardresearch
 

UP Summer Vacation: यूपी में इस डेट से शुरू हो रहे समर वेकेशन, देखें आधिकारिक शेड्यूल

Summer Vacation in UP: बढ़ती गर्मी के चलते यूपी में स्‍कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद होने जा रहे हैं. बच्‍चों और पैरेंट्स दोनों के लिए अच्‍छी खबर है, क्‍योंकि यूपी के सभी जिलों में समर वेकेशन इसी माह से शुरू होने वाले हैं. शेड्यूल के अनुसार, स्‍कूल कुल 40 दिनों के लिए बंद रहेंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

UP Summer Vacation: देशभर के राज्‍यों में बीते सप्‍ताह बारिश के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली थी, मगर अब एक बार फिर मौसम गर्म होना शुरू हो गया है. बढ़ती गर्मी के चलते यूपी में स्‍कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद होने जा रहे हैं. बच्‍चों और पैरेंट्स दोनों के अच्‍छी खबर है, क्‍योंकि यूपी के सभी जिलों में समर वेकेशन इसी माह से शुरू होने वाले हैं. शेड्यूल के अनुसार, स्‍कूल कुल 40 दिनों के लिए बंद रहेंगे.

कब शुरू हो रहे हैं समर वेकेशन?
उत्‍तर प्रदेश सरकार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, राज्‍य के स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से शुरू होंगी. छुट्टियां लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर समेत सभी जिलों के स्‍कूलों के लिए लागू होंगी. कैलेंडर के अनुसार, स्‍कूल कुल 40 दिन के लिए बंद किए जाएंगे. रविवार 21 मई से शुरू हो रही छुट्टियां 30 जून तक जारी रहेंगी. स्‍कूल शनिवार 01 जून से खुलेंगे.

हॉबी लर्निंग के लिए है अच्‍छा समय
राज्‍य सरकार ने साल की शुरुआत में ही छुट्टियों की डेट्स का ऐलान कर दिया था. गर्मी की छुट्टियों में भले ही स्‍कूल बंद रहते हों, मगर यह बच्‍चों के लिए सीखने और पढ़ने का एक अच्‍छा समय होता है. बच्‍चे गर्मी की छुट्टियों के समय ही अपनी कोई हॉबी जैसे डांसिंग, सिंग‍िंग, स्विमिंग, स्‍केटिंग, पेंटिंग या कुकिंग आदि सीख सकते हैं. यह ठंडी जगहों पर घूमने और एक्‍सप्‍लोर करने के लिए भी उपयुक्‍त समय होता है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement