
UP Free Tablet Smartphone: लखनऊ में आज 12 अप्रैल को कैबिनेट मिनिस्टर योगेश उपाध्याय ने IT कॉलेज में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट बांटे गए. पहले फेज़ में छात्राओं को मुफ्त टैबलेट दिए गए. इस दौरान छात्राएं खुश नजर आई और कहा कि टैबलेट मोबाइल फोन से अब वह बिना रुकावट के पढ़ाई कर सकेंगी. छात्राएं सरकार की नीतियों से काफी खुश दिखीं.
इस मौके पर योजना का लाभ पाने वाली छात्राओं का मानना है कि कोविड-19 के दौरान टैबलेट, स्मार्टफोन न होने की वज़ह से पढ़ाई में काफी रुकावट आई. अब उन्हें बिना रुके पढ़ाई जारी रखने में सहूलियत होगी. छात्राओं ने सीएम योगी को धन्यवाद भी दिया और कहा कि यह सरकार की अच्छी योजना है जिसके तहत हमें स्मार्टफोन और टेबलेट दिया गया है. हम बाहर से इन्हें नहीं खरीद सकते थे, ऐसे में हमें टैबलेट दिया गया ये अच्छी बात है.

हालांकि, इन स्मार्टफोन और टेबलेट में सिक्योरिटी रीजन से कुछ पर्सनल जानकारी शेयर करनी होती हैं मगर छात्राओं ने कहा कि हमें पढ़ाई के लिए इसकी बहुत जरूरत थी. राज्य सरकार ने युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने की योजना बनाई थी. पहले चरण में 9 लाख छात्र-छात्राओं को इसका लाभ पहुंचाने की योजना है.
महामारी के कारण बंद हुए स्कूलों के चलते पढ़ाई का काफी नुकसान बच्चों को उठाना पड़ा. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने की योजना बनाई है. योगी सरकार ने सभी अधिकारियों को पात्र उम्मीदवारों की पहचान करने का निर्देश जारी कर दिया है. जल्द ही और अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे.