scorecardresearch
 

UP Constable Exam: पेपर लीक मामले में पूर्व एयरमैन गिरफ्तार, STF ने नोएडा से पकड़ा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 39 से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जांच कमेटी बैठने के बाद से ही एसटीएफ की टीम एक्शन में है. इससे पहले भी पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
X
Up Police Constable exam paper leak accused arrested
Up Police Constable exam paper leak accused arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रमोद पाठक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया है. 

अरोपी के पास बरादम हुए दस्तावेज

पुलिस ने बताया कि अन्य राज्यों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती में सेंध लगाने वाले गैंग का सदस्य एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपी के पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गये हैं. इससे पहले यूपी के झांसी से पकड़े गए पेपर लीक सिंडेकेट के दो सदस्यों को प्रश्न पत्र प्रमोद पाठक ने ही उपलब्ध कराया था. बता दें कि आरोपी प्रमोद एयरफोर्स में पहले एयरमैन के पद पर था, जहां से उसे बर्खास्त कर दिया गया था. 

इससे पहले भी पुलिस कर चुकी गिरफ्तारी

पुलिस पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इससे पहले पुलिस ने अजय कुमार और सोनू यादव दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों से जब पेपर लीक मामले में पूछताछ की तो उन्होंने इस सेंधमारी में शामिल होने की बात कबूल कर ली थी. इसके अलावा यूपी एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पेपर लीक सिंडिकेट से जुड़े कपिल तोमर के साथी प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

पेपर लीक आरोपी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि 28 फरवरी को सिद्धार्थनगर में एसओजी, सर्विलांस सेल, STF यूनिट गोरखपुर एवं पुलिस द्वारा प्रदेश में आयोजित पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि यूपी सरकार ने भले ही पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसके बाद भी 'मुन्‍ना भाई' के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी चल रही है. इसके तार पश्चिम बंगाल तक फैले हुए हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement