पेपर लीक की खबरें उन हजारों लाखों छात्र-छात्राओं के सपनों पर पानी फेर देती हैं जो सालों मेहनत और घंटो पढ़ाई करके परीक्षा में बैठते हैं. परीक्षा देने के बाद जब उन्हें पता चलता है कि हजारों उम्मीदवारों को पेपर के बारे में पहले से ही पता है, तो यह विश्वासघात उन्हें चोट पहुंचाता है. अपने भविष्य को बचाने के लिए उनके पास सड़कों पर प्रदर्शन करना ही एक मात्र रास्ता बच जाता है. वह सरकार पर आरोप और न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरकर विरोध करते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल और समीक्षा अधिकारी पेपर लीक का हाल ही का मामला आपके सामने है. सोचने वाली बात यह है कि पेपर लीक के यह मामले पहले नहीं है, इससे पहले भी कई बार पेपर लीक से स्टूडेंट व्यथित हो चुके हैं.
यूपी बोर्ड का पेपर लीक होने की खबरें
इस साल उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, इसके अलावा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को पेपर लीक होने का भी आरोप लगा है और अब आगरा से इंटरमीडिएट का गणित और जीव विज्ञान का पेपर लीक होने की खबर आ रही है. यूपी में पेपर लीक का पुराना इतिहास है, पुलिस से लेकर बिजली विभाग तक के पेपर लीक हो चुके हैं. परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग और पेपर लीक गैंग का नेक्सस एक चुनौती बनता जा रहा है.
6 महीने में दोबारा होगी यूपी कॉन्स्टेबल की परीक्षा
17 और 18 फरवरी 2024 को प्रदेश भर में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद देशभर में स्टूडेंट्स जमकर हंगामा किया और फिर योगी सरकार द्वारा परीक्षा कैंसिल कर 6 महीने में दोबारा परीक्षा करने के आदेश दिए गए. पेपर लीक की इस घटना पर एसटीएफ अभी भी जांच कर रही है. ऑफलाइन हुई इस परीक्षा में 2 दिन में 48 लाख से अधिक नौजवानों ने परीक्षा दी थी. अब पेपर लीक हो गया तो उनकी मेहनत बेकार गई, दोबारा परीक्षा की तैयारी फिर करनी होगी.
कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में बीते 11 फरवरी को हुई RO-ARO यानी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को लेकर हुआ था. पेपर लीक के आरोप के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रयागराज स्थित दफ्तर अभ्यर्थियों ने घेर रखा है. 29 फरवरी को आगरा में इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान और गणित का पेपर लीक होने का भी मामला सामने आया है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश बोर्ड ने जांच कमेटी गठित की है.
बीतें सालों में इतने आए पेपर लीक के मामले
पकड़े गए इतने सॉल्वर गैंग
यह बीते सालों में हुईं वह परीक्षाएं हैं, जिनका पेपर लीक हुआ है. तमाम कोशिशों के बावजूद पेपर लीक कराने वाले गैंग पर नकेल नहीं कसी जा सकी है. परीक्षा के दौरान सॉल्वर के जरिए नकल कराने वाले गैंग चिह्नित कर कार्रवाई की गई, लेकिन हर बार नए सॉल्वरों की गैंग तैयार हो जाती है. हालांकि, यूपीएसटीएफ और जिला पुलिस की टीमें ऐसी तमाम परीक्षा में सॉल्वर गैंग पर नकेल कसती रही हैं. हाल ही में सिपाही भर्ती परीक्षा में ही यूपी एसटीएफ ने 150 से अधिक सॉल्वर गैंग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.