scorecardresearch
 

UP Board Exam Date 2026: यूपी बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आगामी सत्र के लिए हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.

Advertisement
X
इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी (Photo: ITG)
इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी (Photo: ITG)

एशिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं 2026 की बोर्ड परीक्षा का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार एक साथ आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी. यानी कुल 15 कार्य दिवसों में यूपी बोर्ड अपनी परीक्षाएं पूरी कराएगा. हाई स्कूल की परीक्षा हिंदी के प्रश्न पत्र से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सामान्य हिंदी विषय से शुरू होगी.

बोर्ड के मुताबिक, इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जाएंगी. इसके लिए प्रदेशभर में हजारों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की विषयवार परीक्षा तिथियों का विस्तृत टाइमटेबल भी जारी कर दिया है.

यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 -डेट और टाइम

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा वर्ष 2026 में बुधवार, 18 फरवरी से शुरू होगी.पहले दिन छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.इस बार भी परीक्षा दो पालियों में होगी.पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक,जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 - डेट और टाइम

इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा की शुरुआत भी हिंदी विषय से ही होगी.परीक्षा का समय हाईस्कूल की तरह ही रहेगा-पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक है.

Advertisement

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें हाई स्कूल के 27 लाख 50 हजार 945 और
इंटरमीडिएट के 24 लाख 79 हजार 352 विद्यार्थी शामिल हैं. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया है. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए सभी जिलों में सख्त निगरानी की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे और GPS सिस्टम की मदद से मॉनिटरिंग की जाएगी.

जल्द ही बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित करेगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए अब तैयारी का समय शुरू हो गया है।18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलने वाली इन परीक्षाओं में 52 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे.

UP Board Exam Date Sheet 2026: ऐसे डाउनलोड करें टाइमटेबल

-अगर आप यूपी बोर्ड की परीक्षा 2026 की डेटशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें 

-सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं

-होम पेज पर दिए गए लिंक 'UP Board Exam Datesheet 2026' पर क्लिक करें.

-लिंक पर क्लिक करते ही एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें कक्षा 10 और 12 दोनों की पूरी परीक्षा तिथियां दी होंगी.

Advertisement

-इस PDF को अपने डिवाइस में डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
 

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement