UP Board 12th Practical Exam 2021 Dates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)/ बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं. इंटरमीडिएट बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहला चरण 03 फरवरी से 12 फरवरी तक और दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.
देखें: आजतक LIVE TV
पहला चरण में प्रैक्टिकल एग्जाम आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन और बस्ती जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे जबकि दूसरा चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर जिलों के सेंटर्स पर परीक्षा होगी. बोर्ड ने यह निर्देश दिया है कि प्रैक्टिकल एग्जाम CCTV कैमरे की निगरानी में ही कराए जाएंगे जिसकी रिकॉर्डिंग प्रधानाचार्य के पास सुरक्षित रहेगी.
बोर्ड की तरफ से थ्योरी एग्जाम्स की डेटशीट जल्द जारी की जाएंगी. राज्य के उपमुख्यमंत्री यह जानकारी दे चुके हैं कि बोर्ड परीक्षाएं राज्य के पंचायत चुनावों के बाद आयोजित की जाएंगी. कोई भी अन्य जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर ही जारी की जाएगी. आधिकारिक नोटिस का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स यहां चेक करें