scorecardresearch
 

10th, 12th Board Exam 2021 Dates: महाराष्‍ट्र बोर्ड ने जारी की एग्‍जाम डेट्स, यहां करें चेक 

Maharashtra Board 10th, 12th Board Exam Schedule 2021: परीक्षाएं आमतौर पर फरवरी और मार्च में आयोजित की जाती हैं मगर इस वर्ष COVID-19 महामारी के कारण परीक्षाएं अप्रैल-मई में आयोजित की जा रही हैं. कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्‍जाम 01 से 22 अप्रैल के बीच और कक्षा 10वीं के प्रैक्टिकल 09 से 28 अप्रैल के बीच आयोजित होंगे.

Advertisement
X
Maharashtra Board 10th, 12th Board Exam 2021 Dates
Maharashtra Board 10th, 12th Board Exam 2021 Dates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12वीं के एग्‍जाम 23 अप्रैल से 29 मई तक होंगे
  • 10वीं के एग्‍जाम 29 अप्रैल से 31 मई तक होंगे

Maharashtra Board 10th, 12th Board Exam Schedule 2021: महाराष्ट्र राज्‍य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरुवार 21 जनवरी को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी है. शिक्षामंत्री के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं आमतौर पर फरवरी और मार्च में आयोजित की जाती हैं मगर इस वर्ष COVID-19 महामारी के कारण परीक्षाएं अप्रैल-मई में आयोजित की जा रही हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

इसके साथ ही कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्‍जाम 01 से 22 अप्रैल के बीच और कक्षा 10वीं के प्रैक्टिकल 09 से 28 अप्रैल के बीच आयोजित होंगे. शिक्षामंत्री के अनुसार, "कक्षा 12 के लिए लिखित परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई के बीच और कक्षा 10 के लिए 29 अप्रैल से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी. हम क्रमशः जुलाई अंत और अगस्त अंत तक कक्षा 12 और 10 के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं."

उन्‍होंने यह भी कहा कि स्‍टेट बोर्ड ने पहले ही पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत की कमी कर दी है, ताकि छात्रों पर बोझ न पड़े. राज्‍य में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्‍कूल दोबारा खुल गए हैं और लगभग 38 प्रतिशत छात्र कक्षाओं में भाग ले रहे हैं. कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को संबंधित क्षेत्रों में संक्रमण कम होने को ध्‍यान में रखते हुए खोल दिया गया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement