scorecardresearch
 

UGC NET December 2023: अभ्यर्थी नहीं भर पा रहे नेट का फॉर्म, डेट बढ़ाने की मांग

UGC NET December 2023: एक अभ्यर्थी ने बताया कि उसने दिन में कई घंटे फॉर्म भरने में बिताए, लेकिन पूरे दिन फॉर्म नहीं भर सका. वहीं कई अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं कर पा रहे थे. कुछ लोगों को अलग अलग स्टेप पर पेज सेव करने के बावजूद कई कई बार फॉर्म भरना पड़ा. कुछ लोगों ने ये श‍िकायत भी की है कि उनकी रजिस्ट्रेशन फीस एक से ज्यादा बार जमा हो गई. 

Advertisement
X
UGC NET December 2023
UGC NET December 2023

UGC NET December 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने UGC NET 2023 दिसंबर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर, 2023 रखी है. कई उम्मीदवार तकनीकी कारणों से UGC NET परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भर पा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्र‍िया शुरू करते ही या तो Error का मैसेज आता है या फिर एक चरण भरने के बाद पेज फिर से बंद हो जाता है. बीते कई दिनों से अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर इसे लेकर श‍िकायतें कर रहे हैं. मंगलवार को कई अभ्यर्थ‍ियों ने एक्स पर यूजीसी से मांग की है कि आवेदन की त‍िथ‍ि और आगे बढ़ाई जाए. 

एक अभ्यर्थी ने बताया कि उसने दिन में कई घंटे फॉर्म भरने में बिताए, लेकिन पूरे दिन फॉर्म नहीं भर सका. वहीं कई अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं कर पा रहे थे. कुछ लोगों को अलग अलग स्टेप पर पेज सेव करने के बावजूद कई कई बार फॉर्म भरना पड़ा. कुछ लोगों ने ये श‍िकायत भी की है कि उनकी रजिस्ट्रेशन फीस एक से ज्यादा बार जमा हो गई. 

अभ्यर्थ‍ियों का कहना है कि UGC NET एप्लिकेशन पेज बार-बार क्रैश हो रहा है और लॉगिन पेज पर वापस आ रहा है और आवेदक पंजीकरण के साथ आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. एक अभ्यर्थी ने बताया कि UGC NET परीक्षा के लिए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करते समय वे लॉगिन पेज पर वापस आ जाते हैं या स्क्रीन पर "Something went wrong" का साइन आ जाता है. कई आवेदकों का कहना है कि यूपीआई/नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट के माध्यम से सफल भुगतान के बाद, आवेदन पत्र एनटीए द्वारा स्वीकार नहीं हो रहा है. कुछ आवेदक आवेदन भुगतान पृष्ठ पर वापस आ गए और दो या तीन बार आवेदन शुल्क का भुगतान किया लेकिन उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया. 

Advertisement

UGC NET आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग

UGC NET 2023 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि आ गई है और उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने में असमर्थ हैं. ऐसे हालात में परेशान अभ्यर्थी UGC NET 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल एनटीए या यूजीसी की ओर से UGC NET आवेदन तिथि बढ़ाने के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है. इससे पहले UGC NET आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 कर दी गई थी. फिर भी कई आवेदक अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement