scorecardresearch
 

इस लिंक से चेक होगा UGC NET 2025 का रिजल्ट, ऐसे देखें स्कोरकार्ड

यूजीसी नेट जून 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की थी कि यूजीसी नेट जून 2025 के परिणाम 22 जुलाई, 2025 को घोषित किए जाएंगे. इसी अनुसार, एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध करा दिया गया है.

Advertisement
X
यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम एनटीए की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. (Photo: Freepik)
यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम एनटीए की आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. (Photo: Freepik)

UGC NET Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर UGC NET जून परिणाम 2025 घोषित कर दिया है.जो उम्मीदवार UGC NET जून परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध परिणाम देख सकते हैं. पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी.

Steps To Check UGC NET Result 2025:

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

Step 2: इसके बाद "यूजीसी नेट जून 2025 परिणाम" लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: इसके बाद अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

Step 4: भविष्य की ज़रूरतों के लिए परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें.

यूजीसी नेट जून परीक्षा 25 जून, 2025 से 29 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी. फाइनल उत्तर कुंजी 5 जुलाई, 2025 को वेबसाइट पर जारी की गई थी और उम्मीदवारों द्वारा उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए आपत्ति विंडो 6 जुलाई, 2025 को सक्रिय की गई थी. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई, 2025 थी. अधिक संबंधित घोषणाओं और अपडेट के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत स्कोरकार्ड की अच्छे से जांच कर लें. स्कोरकार्ड में कुल अंक, प्रतिशत अंक और क्या उन्होंने जेआरएफ और/या सहायक प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त की है, यह लिखा होगा. 

Advertisement

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता निर्धारित करने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है. जून 2025 सत्र देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कई पालियों में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित किया जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement