नीति आयोग की ओर से भारत और विदेश में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में रजिस्टर्ड स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स से आवेदन मांगे हैं. आवेदकों को नीति आयोग के वर्टिकल/सेल/डिवीजन के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन लिंक हर महीने की पहली और दसवीं तारीख से खुला है. यह इंटर्नशिप पूरी तरह से नॉन पेड होगी.
इंटर्नशिप के लिए मांगी ये योग्यता
आवेदक को भारत या विदेश में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान का रिकग्नाइज्ड छात्र होना चाहिए. इसके अलावा स्नातक आवेदक को चौथे सेमेस्टर या दूसरे वर्ष की लास्ट सेमेस्टर परीक्षा पूरी करनी चाहिए और 12 वीं कक्षा में कम से कम 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए.
वहीं पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों को अपनी प्रथम वर्ष या द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा पूरी करनी चाहिए और अपने स्नातक में 70 प्रतिशत से कम स्कोर नहीं करना चाहिए. वहीं, शोध छात्र के स्नातक में 70 फीसदी से कम अंक नहीं होना चाहिए.
अवधि
इंटर्नशिप की अवधि कम से कम छह सप्ताह होगी लेकिन छह महीने से अधिक नहीं होगी.
अटेंडेंस
अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए इंटर्न को न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखनी होगी. उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में इंटर्नशिप अवधि के लिए कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा.
क्या होगा फायदा:
इंटर्न को नीति आयोग के काम से परिचित होने का मौका मिलेगा. इसके अलावा इंटर्न को भारत सरकार के कामकाज के बारे में जानने और नीति निर्माण में योगदान करने का अवसर मिलेगा.