scorecardresearch
 

यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं के लिए गाइडलाइंस जारी, दरी पर बैठाकर नहीं होंगे एग्‍जाम

UP Madarsa Board Exam 2023: मदरसा बोर्ड ने बताया कि वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा से लैस CCTV कैमरे की निगरानी में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं होंगी. बोर्ड परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा जो गड़बड़ी मुक्‍त परीक्षा आयोजित कराएगा.

Advertisement
X
UP Madarsa Board Exam 2023
UP Madarsa Board Exam 2023

UP Madarasa Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश में मदरसा बोर्ड ने एग्जाम से पहले अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. जो स्‍टूडेंट्स इस वर्ष यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे एग्‍जाम गाइडलाइंस जरूर चेक कर लें. इस वर्ष फर्नीचर की व्यवस्था वाले मदरसों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे, विद्यार्थी अब दरी पर बैठ कर परीक्षा नहीं देंगे.

एग्‍जाम गाइडलाइंस में मदरसा बोर्ड ने बताया कि वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा से लैस CCTV कैमरे की निगरानी में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं होंगी. बोर्ड परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा जो गड़बड़ी मुक्‍त परीक्षा आयोजित कराएगा.

उतर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन  इफ़्तिख़ार अहमद ने गाइलाइन जारी की हैं. उन्‍होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ,बेसिक शिक्षा अधिकारी, ज़िला प्रशासन ,ज़िला अल्पसंख्यक अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी बनाई जाएगी. जो मदरसा बोर्ड की परीक्षा की देखरेख करेगी. परीक्षा केन्‍द्र निर्धारित के नियम सख्‍ती से लागू होंगे.

 

Advertisement
Advertisement