Interview Questions: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं. जिनके जवाब हम में कई को नहीं पता है. ये सवाल कई बार सरकारी नौकरी के इंटरव्यू में भी पूछे जाते हैं. इस दौरान कई सवाल ऐसे घुमाकर पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कन्फ्यूज हो जाता है. वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठता है. यह सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.
सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड.
सवाल- देश का पहला अटॉर्नी जनरल ?
जवाब- एम.सी. सेतलवाड.
सवाल- अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला का क्या नाम है?
जवाब- वेलेंटीना टेरेशकोवा.
सवाल- वकील हमेशा काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब- काले रंग का कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.
सवाल- भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे?
जवाब- डॉ. जाकिर हुसैन
सवाल- भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हैं ?
जवाब- प्रतिभा पाटिल.
सवाल- ऐसी चीज जो लड़की का नाम भी है और उसके श्रृंगार के भी काम आती है?
जवाब- पायल लड़की का नाम होता है साथ ही वह लड़की के श्रृंगार के काम में भी आती है.
ये भी पढ़ें -