तमिलनाडु में 9वीं क्लास की छात्रा की अचानक मौत से सभी हैरान हैं. 14 वर्षीय छात्रा रोजाना की तरह क्लास में रूम में पढ़ाई कर रही थी, तभी अचानक बेहोश हो गई. छात्रा को जब हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया
आद्विता 9वीं कक्षा की छात्रा थी. कक्षा में अचानक बेहोश होने के बाद वह अपनी सहपाठियों के कंधे पर गिर गई. स्थिति को देखते हुए तुरंत स्कूल प्रशासन ने आद्विता को पास के मेलविशराम स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद छात्रा के साथ पढ़ने वाले सहपाठियों को गहरा सदमा लगा है.
मामले की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही कावेरीपक्कम पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वेल्लोर सरकारी अस्पताल भेज दिया है. यह घटना अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है, जिससे पूरी घटना पर चर्चा हो रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छात्रा की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा, फिलहाल पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.