scorecardresearch
 

SSC Recruitment 2024: आयोग ने 2049 पदों पर निकालीं भर्तियां, 10वीं पास से ग्रेजुएशन तक के उम्मीदवार करें आवेदन

10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों के लिए देशभर के विभिन्न विभागों में बंपर सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2024) की तैयारी कर रहे हैं तो SSC की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आइए जानते हैं डिटेल.

Advertisement
X
Sarkari Naukri 2024
Sarkari Naukri 2024

SSC Recruitment Notification 2024: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. बता दें कि 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवार विभिन्न चयन पदों पर भर्ती के लिए योग्य हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 2 हजार 49 पदों को भरा जाएगा.

इस दिन हो सकती है परीक्षा

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी आखिरी तारीख 18 मार्च 2024 निर्धारित की गई है और 19 मार्च तक उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद फॉर्म में किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को 22 से 24 मार्च यानी 3 दिन का समय दिया जाएगा. आयोग यह परीक्षाएं 6 मई से 8 मई तक आयोजित करेगा, हालांकि इसमें अभी बदलाव भी किया जा सकता है. यह परीक्षाएं कंप्यूटर पर ली जाएगी.

PDF देखें

आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 30 होनी चाहिए. हालांकि एससी उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और बेंचमार्क विकलांगता वाले कैंडिडेट को 10 साल तक आयु सीमा में छूट दी गई है. 

Advertisement

आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जाएं फिर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी इसमें आवेदन लिंक "चयन पद परीक्षा, 2024" पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एक और वेबपेज खुलेगा इसमें अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
स्टेप 5: आवेदन पत्र भरने के साथ आगे बढ़ें और पूछे गए अनुसार डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन होने के बाद स्क्रीनशॉर्ट लेकर अपने पास रख लें.

इतने पदों को किया गया आरक्षित

इस साल 10वीं पास/12वीं पास/ग्रेजुएशन उम्मीदवारों के लिए कुल 2049 रिक्तियां निकाली गई हैं. जिसमें अनुसूचित जाति (SC) 255 पदों को आरक्षित किया गया है. वहीं, अनुसूचित जनजाति (ST) के 124 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 46 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) उम्मदीवारों के लिए 186 पदों को आरक्षित किया गया है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित पदों की कैटगरी और भर्ती प्रक्रिया के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement