कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार रात को एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. इस परीक्षा में 1.8 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं और अब वे सीजीएल टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. हालांकि, परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से सोशल मीडिया पर इस परिणाम को लेकर बहस छिड़ गई है. उम्मीदवारों ने SSC पर कटऑफ में धांधली और चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. हालांकि, इन आरोपों पर अभी तक आयोग की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर लोग क्या कुछ कह रहे हैं.
हाई कटऑफ को लेकर आयोग पर उठाए सवाल
इस परीक्षा में अचानक कटऑफ में बढ़ोतरी ने कई उम्मीदवारों को चौंका दिया है. ट्विटर (पूर्व में एक्स) पर एक यूजर, तरुण गौतम ने इस मुद्दे पर सवाल उठाया, "जब एक परीक्षा में 7,000 वैकेंसी के लिए कटऑफ 150 और दूसरे में 17,000 वैकेंसी के लिए कटऑफ 153 हो, तो यह सवाल उठता है कि क्या इस स्थिति में कोई गड़बड़ी हो रही है?" स पर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर वैकेंसी बढ़ाई जाती है, तो सामान्य तौर पर कटऑफ में गिरावट आनी चाहिए थी, न कि बढ़ोतरी.
वहीं, एक और कैंडिडेट ने लिखा, SSC Exam में भ्रष्टाचार शिक्षा पर भरोसा तोड़ रहा है पेपर लीक, घूसखोरी & गिरोह मेधावी छात्रों के Dream को तोड़ रहे हैं. जागरूकता बढ़ाएं, सख्त सजा दें & निष्पक्षता सुनिश्चित करें. योग्यता ही सफलता का असली पैमाना हो. परीक्षा में धांधली को लेकर आदिल अहमद ने लिखा, पिछले वर्ष से ×2.5 वैकेंसी लेकिन कट ऑफ काफी ही एसएससी सीजीएल की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले लगभग एक ही कमरे से जारी छात्रों ने कैसे चयन किया हो गई जांच का विषय है.
एक अन्य शख्स ने लिखा, सभी परीक्षाओं में धांधली की खबरें आम हो गई हैं. SSC CGL 2024 में भी बड़ी धांधली सामने आई है. अब बदलाव का समय है! हमें पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली चाहिए. SSC को जवाब देना होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, आखिर इतना हाई कट ऑफ कैसे गया. एक ही सेंटर से इतने सिलेक्शन कैसे हो रहे है. सेंटर की जानकारी अपलोड की जाए.